सीतामढ़ी:विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही बिहार में सरगर्मियां तेज़ हो गयी हैं।एक तरफ़ जहां नेताओं,प्रत्याशियों का क्षेत्र का दौरा बढ़ गया है वहीं आम लोग भी अपनी पसंद और समाजसेवा से जुड़े लोगों को अपना आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं।इसी कड़ी में बिहार में पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है।इस सिलसिले में बुधवार को ज़िले के परिहार प्रखण्ड के नरंगा दक्षिणी पंचायत के हरदहिया एवं लक्ष्मीपुर गांव के कई लोगों ने जन अधिकार पार्टी(लो०) की सदस्यता ली और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन किया।प्रखंड के हरदहिया निवासी रमेश राय,मेथरु राय,अजय सिंह एवं लक्ष्मीपुर निवासी रामकल्याण राय इत्यादि ने पार्टी के प्रदेश महासचिव महिंदर सिंह यादव और पूर्व जिला पार्षद सरिता यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।सदस्यता ग्रहण करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महिंदर सिंह यादव और सरिता यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी(लो०) सभी लोगों का अभिनंदन करती है और आशा व्यक्त की कि पार्टी संगठन से जुड़ने से नरंगा दक्षिणी पंचायत में पार्टी का जनाधार बढ़ेगा।
परिहार प्रखंड के कई लोगों ने ग्रहण की जन अधिकार पार्टी की सदस्यता,महिंद यादव और सरिता यादव ने किया स्वागत
Advertisement