छात्र संघ अध्यक्ष ने इस अवसर पर कुलपति महोदय को पटना लॉ कॉलेज को BCI से अप्रूवल मिलने में हो रही देरी से अवगत कराया,कुलपति ने लम्बित फ़ाइल पर किया हस्ताक्षर
पटना:छात्रों के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष शाश्वत शेखर ने अपने साथियों के साथ शुक्रवार को विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो गिरीश चौधरी से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाक़ात की और नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रो गिरीश चौधरी को बधाई दी।छात्र संघ अध्यक्ष ने इस अवसर पर कुलपति महोदय को पटना लॉ कॉलेज को BCI से अप्रूवल मिलने में हो रही देरी से अवगत कराया और बताया कि पटना लॉ कॉलेज का यह मुद्दा बहुत गंभीर है इस ओर ध्यान दिया जाए।शाश्वत शेखर के अनुसार कुलपति ने तुरंत रजिस्ट्रार द्वारा पेश फाइल पर अपनी सहमति ज़ाहिर करते हुए इस समस्या का हल निकाल कर छात्रहित सर्वपरि का उदाहरण पेश किया कुलपति महोदय द्वारा तत्काल ही उस फ़ाइल पर हस्ताक्षर कर दिया गया।कुलपति महोदय के इस छात्रहित के काम की प्रतिनिधिमंडल ने प्रशंसा करते हुए कुलपति और सभी पदाधिकारियों का साधुवाद किया।