पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन यादव ने जघन्य कृत्य के लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए दोनों सरकारों को विफल और घटना का जिम्मेदार बताया
पटना:हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और मारे जाने के खिलाफ जहां राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस समेत आम लोग प्रदर्शन करके इंसाफ मांग रहे हैं वहीं बुधवार को पटना महानगर जिला कार्यलय, नेशनल हॉल, कदमकुआं में हाथरस गैगरेप में युवती मनीषा बाल्मीकि को जिस तरह यूपी में योगी सरकार में गैंग रेप कर उसको मार दिया गया उसके विरोध में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें पटना महानगर अध्यक्ष शशि रंजन, प्रदेश प्रवक्ता शरीफ अहमद रंगरेज, प्रखंड अध्यक्ष पीरबहोर,राजीव मेहता, प्रखंड अध्यक्ष अलमगंज खाजेकला मोहम्मद शमीम अख़्तर, जिला उपाध्यक्ष विकास वर्मा, जिला महासचिव सुदैय शर्मा एवं मडुसुदन शर्मा मौजूद थे।प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने इस जघन्य कृत्य के लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए दोनों सरकारों को विफल और घटना का जिम्मेदार बताया।साथ ही इस मामले की निष्पक्ष और जल्द जांच करके अभियुक्तों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।