पटना:बिहार चुनाव से पहले नई नवेली पार्टी जय महाभारत पार्टी ने दस्तक दे दी है।पार्टी ने आज राजधानी के होटल मौर्य में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के घोषणा की कि पार्टी बिहार मि सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।बिहार प्रभारी प्रणाम देवी ने सभी आगंतुकों और प्रत्याशियों के स्वागत किया।इस मौक़े पर पार्टी अध्यक्ष अनंत विष्णु ने प्रथम चरण के अपने प्रत्याशियों का एलान किया।प्रेस कांफ्रेंस में सभी प्रत्याशी मौजूद थे।उन्होंने पार्टी की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हम शिक्षा,स्वास्थ्य को पूरी तरह फ्री करेगी।बाढ़ कंट्रोल और बिजली की सुचारू व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने कहा कि हम राजनीति में एनडीए यूपीए के विकल्प बन कर लोगों को नई दिशा देना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि आज ज़रूरत है कि भ्रष्टाचार और बेईमानी के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करने के लिए मैदान में आई जय महाभारत पार्टी को आशीर्वाद देकर बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए जात पात,ऊँच नीच से ऊपर उठकर इसका साथ दें।