चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार मुस्लिम महापंचायत के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों के संग महत्वपूर्ण मुस्लिम मुद्दों पर बैठक का आयोजन,मुसलमानो के मुद्दों यथा मदरसा आधुनिकरन,उर्दू – फ़ारसी शिक्षा , वक़्क़ जायदाद की हिफाज़त पर हुई चर्चा
पटना:बिहार मुस्लिम महापंचायत के मुख्य संयोजक मोहम्मद काशिफ यूनुस की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुस्लिम मुद्दों जैसे मदरसा आधुनिकरन,उर्दू – फ़ारसी शिक्षा,वक़्क़ जायदाद की हिफाज़त एवं दूसरे मुद्दे पर चर्चा हुई ।इस अवसर पर महापंचायत के द्वारा एक “मुस्लिम मैनिफेस्टो ड्राफ्टिंग कमिटी” का गठन हुआ और तय हुआ कि कमिटी 2-4 दिनों के अंदर एक “मुस्लिम मैनिफेस्टो” तैयार करेगी जिसे महापंचायत राज्य के सभी 243 सीटों पर लोगों के बीच ले जाएगी और अवाम से अपील करेगी कि सिर्फ उन्ही पार्टियों और उम्मीदवारों का समर्थन करे ,जो मुस्लिम मैनिफेस्टो में दिए गए मुद्दों पर सहमत हो।इस बैठक में मुख्य संयोजक काशिफ यूनुस के अलावा संयोजक रियाज़ अहमद ,ज़ीशान खान ,इरफान अहमद फ़ातमी,प्रवक्ता ज़ीशान मेहबूब एवं अन्य लोग उपस्थित थे।