नामांकन के पश्चात विधायक मोहम्मद शरफुद्दीन ने अपने सम्बोधन में नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और जनता से एक बार फिर आशीर्वाद मांगा
शिवहर:विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस संबंध में एनडीए
समर्थित जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार और शिवहर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक मुहम्मद शरफुद्दीन ने बुधवार को शिवहर अनुमंडल कार्यालय पहुँच के एसडीओ मोहम्मद इश्तेयाक अली अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन के पश्चात विधायक मोहम्मद शरफुद्दीन ने अपने सम्बोधन में नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और जनता से एक बार फिर आशीर्वाद मांगा।उन्होंने कहा कि आज बिहार में चौतरफा विकास हुआ है,नीतीश कुमार जात पात,धर्म मज़हब,ऊंच नीच देखे बगैर बिहार को विकास के मार्ग पर लेजाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।आज हर घर में बिजली,पानी की व्यवस्था है।सड़कें हैं,सुरक्षा का माहौल है।ऐसे में मैं मतदाताओं से अपील करता हूँ कि फिर मुझे मौका देकर नीतीश के हाथों को मजबूत कर ताकि जो कुछ विकास का काम अधूरा रह गया है उसे पूरा किया जा सके।इस मौका पर भाजपा जिलाध्यक्ष और NDA गठबंधन के वरीय नेता मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में राज्य की जिन 94 सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होने हैं उनमें शिवहर भी शामिल है।यहां नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि सोलह अक्टूबर है। 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकता है। गौरतलब है कि मोहम्मद शरफुद्दीन इस सीट से जेडीयू के विधानसभा सदस्य हैं जिन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की उम्मीदवार लवली आनंद को हराया था और लगातार दूसरी बार विधानसभा के लिए चुने गए थे। मोहम्मद शरफुद्दीन को जनता दल यूनाइटेड ने तीसरी बार नामित किया है।