Nationalist Bharat
Other

बाजपट्टी:राजद प्रत्याशी के पक्ष में खड़े हुए क्षेत्र के गणमान्य लोग

नेताओं ने राजद प्रत्याशी के नामांकन और उसके बाद कि चुनावी रणनीति पर भी विचार विमर्श किया और राजद प्रत्यशी की जीत के लिए व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने पर ज़ोर दिया।

 

Advertisement

सीतामढ़ी:सीतामढ़ी में चुनावी गतिविधियां चरम पर हैं।जैसे जैसे मतदान की तिथि निकट आ रही है राजनीतिक,सामाजिक कार्यकर्ताओं के बैठकों और एक दूसरे को समर्थन देने लेने का दौर भी चल पड़ा है।इसी सिलसिले में ज़िले की बाजपट्टी विधानसभा के राजद प्रत्याशी मुकेश कुमार यादव के आवास पर नानपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष और बाथ असली पंचायत के मुखिया पति अरमान अहमद गालिब,समाजसेवी जावेद सरपंच, बोखरा के पूर्व प्रमुख हुकुमदेव यादव,बोखरा के वर्तमान उप प्रमुख अफताब मिन्टू,विनय यादव,सज्जन सहनी,पूर्व मुखिया बाबर अली समेत क्षेत्र के सम्मानित लोगों की बैठक हुई जिसमें राजद प्रत्याशी मुकेश कुमार के पक्ष में जागरूकता अभियान चलाने पर सहमति बनी।साथ ही नेताओं ने राजद प्रत्याशी के नामांकन और उसके बाद कि चुनावी रणनीति पर भी विचार विमर्श किया और राजद प्रत्यशी की जीत के लिए व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने पर ज़ोर दिया।बताते चलें कि तीन प्रखंडों की 42 पंचायतें बाजपट्टी विधानसभा में शामिल हैं। बाजपट्टी व बोखड़ा की संपूर्ण पंचायत व नानपुर की कुछ पंचायतें इस सीट का हिस्सा है। पूर्व में बाजपट्टी का कुछ क्षेत्र पुपरी व कुछ सीतामढ़ी विधानसभा में पड़ता था। नये परिसीमन से भूगोल बदला। 2010 में बदलाव के बाद पुपरी विधानसभा को सुरसंड कर दिया गया। वहीं बाजपट्टी नया विधानसभा बनाया गया।यहां कुल वोटर 314342 हैं।वर्तमान में यहां से जदयू की डॉक्टर रंजू गीता विधायक हैं।

Advertisement

Related posts

इनायत फातिमा को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई

Nationalist Bharat Bureau

कलाकारों की पार्टी को बिहार की जनता करे सम्मान:साहिल सन्नी

अखिलेश के अनुसार केशव प्रसाद उपमुख्यमंत्री नहीं है केवल नौकरी कर रहे हैं

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment