Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

साकिब हसन ने नीट परीक्षा में कामयाबी हासिल करके लखीसराय का नाम रौशन किया

महिला महाविद्यालय बड़हिया में जन्तु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष फेजाउल हसन और शिक्षिका समीना प्रवीण के पुत्र साकिब हसन ने नीट परीक्षा 2020 में 720 अंक में 662 अंक प्राप्त कर ओबीसी कोटे में 609 रैंक तथा जेनेरल केटोगरी में 1992 रैंक हासिल कर जिला,अपने माता पिता,अपने गांव और अपने शुभचिंतकों का नाम रौशन किया है।

 

Advertisement

पटना:कहते हैं कि लगन और जज़्बा हो तो उड़ान भरने से कोई नहीं रोक सकता।कुछ ऐसा ही उत्कृष्ट काम लखीसराय निवासी और महिला महाविद्यालय बड़हिया में जन्तु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष फेजाउल हसन और शिक्षिका समीना प्रवीण के पुत्र साकिब हसन ने किया है।साकिब हसन ने नीट परीक्षा 2020 में 720 अंक में 662 अंक प्राप्त कर ओबीसी कोटे में 609 रैंक तथा जेनेरल केटोगरी में 1992 रैंक हासिल कर जिला,अपने माता पिता,अपने गांव और अपने शुभचिंतकों का नाम रौशन किया है।साकिब हसन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ के छात्र हैं।अपनी पढ़ाई के प्रति शुरू से ही सजग और समर्पित साकिब हसन ने अपनी एकेडमिक पढ़ाई में हमेशा बेहतर पोजीशन हासिल की है।साकिब हसन ने अपने इन्टर की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है तथा 90%अंक प्राप्त किया है।साकिब हसन की इस कामयाबी में इनके पिता का सहयोग, शिक्षकों का प्यार और इनकी अपनी लगन थी जिसने साकिब को कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाया है।लखीसराय शहर में अल्पसंख्यकों के परिवारों में यह शिक्षित परिवार है। जिनका लगाव शिक्षा से हमेशा रहा है। छात्र के बड़े चाचा मोहम्मद नजमुल हसन के एस एस कालेज में हमेशा विद्यार्थियों के मददगार रहे हैं ।इनकी माता और इनकी बड़ी चाची भी शिक्षिका हैं।साकिब को इस कामयाबी पर दोस्त,जाननेवाले और सामाजिक,शैक्षणिक और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगोंने शुभकामनाएं पेश की हैं।

Advertisement

Related posts

राहुल गांधी ED ऑफिस पहुंचे, आज है पूछताछ का तीसरा दिन

बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के मैनेजिंग डाइरेक्टर से मिले किशनगंज विधायक

Nationalist Bharat Bureau

“तंदूरी चिकन, जलेबी और क्या-क्या..” : सिनेमाघरों में खाद्य सामग्री ले जाने के फैसले को रद्द करते हुए SC की टिप्पणी….

Leave a Comment