कहा:मीडिया द्वारा चलाये गए आपत्तिजनक झूठ से मेरी सुरक्षा को गम्भीर ख़तरा है ।मेरे शुभचिंतकों को आशंका है कि भविष्य में चुनाव के दौरान मुझे किसी तरह के गम्भीर शारीरिक हमले का निशाना न बनाया जाए।अगर मेरे साथ ऐसा कुछ भी होता है या मेरी सुरक्षा पर किसी भी तरह का ख़तरा भविष्य में होता है तो इसकी पूरी ज़िम्मेदार एनडीए की सरकार होगी।
पटना: विधानसभा चुनाव में दरभंगा ज़िला की जाले विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर मशकूर अहमद उस्मानी ने तथाकथित तौर पर कुछ मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया के द्वारा भ्रामक और तथ्यहीन ख़बर चलाने के कारण अपनी जान को खतरा बताते हुए व्यापक सुरक्षा की मांग की है।डॉक्टर उस्मानी ने इस आशय का एक पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रेषित करते हुए कहा है कि मैं मशकूर अहमद उस्मानी,जाले, दरभंगा से कोंग्रेस के चिन्ह पर चुनावमैदान में हूँ।पिछले दिनों से लगातार देश की मीडिया द्वारा मेरे बारे में झूठी, मनगढ़ंत और आपत्तिजनक कहानियां बना कर चैनलों पर प्रसारित की जा रही हैं जिसके पीछे का उद्देशय केवल और केवल मानहानि और मेरे चुनाव को प्रभावित करना है।मानहानि के संदर्भ में हम मीडिया पर कानूनी कार्यवाही करेंगे पर मीडिया द्वारा चलाये गए इस आपत्तिजनक झूठ से मेरी सुरक्षा को गम्भीर ख़तरा है ।मेरे शुभचिंतकों को आशंका है कि भविष्य में चुनाव के दौरान मुझे किसी तरह के गम्भीर शारीरिक हमले का निशाना न बनाया जाए।
उस्मानी ने कहा कि अगर मेरेे साथ ऐसा कुछ भी होता है या मेरी सुरक्षा पर किसी भी तरह का ख़तरा भविष्य में होता है तो इसकी पूरी ज़िम्मेदार एनडीए की सरकार होगी।इसलिये मेरा आपसे वितनम्र निवेदन है कि इस मसले की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत उचित कार्यवाही की जाए और चुनाव के दौरान मुझे अपेक्षित सुरक्षा मुहैया कराई जाए।