कहा:अगर चुनाव में हम विकास के मुद्दों पर वोट नहीं करेंगे तो आने वाली सरकार भी उन मुद्दों को ज्यादा महत्व नहीं देगी.मुस्लिम मनशूर में मौजूद सभी 18 मुद्दों को पढ़कर आवाम को बताया गया और उन्हें समझाया गया कि कैसे यह मुद्दे मुसलमानों के विकास के लिए जरूरी है,इन्हें चुनाव में महत्व देना क्यों महत्वपूर्ण है.
पटना:मुस्लिम मुद्दों को चुनावी मुद्दा बनाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रही “बिहार मुस्लिम महापंचायत” की टीम ने पिछले दो दिनों में फुलवारीशरीफ,दीघा और बांकीपुर विधानसभा का दौरा किया.इस दौरे में टीम ने मुस्लिम वोटरों की राय जानने की कोशिश की और मुस्लिम इलाकों में पिछले 5 सालों में हुए विकास कार्यों का जायजा़ लिया. फुलवारी शरीफ और दीघा जैसे इलाकों में विकास कार्यों की बहुत ही बुरा हाल पाया गया. फूलवारीशरीफ के इलाकों में गलियों, सड़कों, नाली, किसी भी चीज का सही इंतजाम नहीं हो पाया है. इस बात को लेकर वहां की आवाज में सख्त गुस्सा है. दीघा विधानसभा में भी मुस्लिम इलाकों की गलियों और मुहल्लों के हालात बहुत ही खराब है.बाकीपुर विधानसभा जहां पटना के कई पुराने मुस्लिम मोहल्ले हैं, वहां आसपास वीआईपी एरिया होने के बावजूद, मुस्लिम मोहल्लों में बुनियादी सुविधाओं की कमी देखी गई.मुस्लिम महापंचायत के नेताओं ने आवाम से अपील की के वह सिर्फ अपने विकास के मुद्दों के ऊपर ही वोट दें और इलाके के लोगों को भी”मुस्लिम मनशूर” के बारे में और मुस्लिम मुद्दों के बारे में बताएं, ताकि वह भी अपने विकास के मुद्दे पर वोट कर सकें.अगर चुनाव में हम विकास के मुद्दों पर वोट नहीं करेंगे तो आने वाली सरकार भी उन मुद्दों को ज्यादा महत्व नहीं देगी.मुस्लिम मनशूर में मौजूद सभी 18 मुद्दों को पढ़कर आवाम को बताया गया और उन्हें समझाया गया कि कैसे यह मुद्दे मुसलमानों के विकास के लिए जरूरी है और इन्हें चुनाव में महत्व देना क्यों महत्वपूर्ण है.दौरे में चीफ कन्वीनर मोहम्मद काशिफ यूनुस के इलावा,कन्वीनर इम्तियाज,कलीमुल्लाह, दानिश, प्रवक्ता जिशान,आफताब एवं अन्य शामिल रहे।