- मोहम्मद शरफुद्दीन ने कहा कि भले ही हमारी राजनैतिक विचारधारा अलग हो पर हमलोगों के बीच काफी पुराना परिवारिक रिश्ता था।
- हम सब एक दूसरे के सुख-दुःख में हमेशा शामिल रहे,मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हूँ।
- जिला प्रशासन से मांग करता हूँ कि इसकी तुरन्त निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
शिवहर:विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी और नयागांव पंचायत के पूर्व मुखिया और पूर्व जिला पार्षद श्रीनारायण सिंह की अपराधियों द्वारा की गई निर्मम हत्या पर रोष जताते हुए शिवहर के जदयू विधायक और प्रत्याशी मोहम्मद शरफुद्दीन ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।इस क्रम में जिला जदयू कार्यलय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्व.श्रीनारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।जदयू प्रत्याशी मो.शरफुद्दीन ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।जदयू प्रत्याशी मो.शरफुद्दीन ने कहा कि भले ही हमारी राजनैतिक विचारधारा अलग हो पर हमलोगों के बीच काफी पुराना परिवारिक रिश्ता था।हम सब एक दूसरे के सुख-दुःख में हमेशा शामिल रहे,मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हूँ और जिला प्रशासन से मांग करता हूँ कि इसकी तुरन्त निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।श्रधांजलि सभा में गणमान्य लोगों के साथ ही काफी संख्या में राजग के कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।