- आकाश कुमार सिंह ने कहा कि श्रीनारायण सिंह (मुखिया जी) की हत्या की खबर सुनकर मर्माहत हूँ।
- ये घटना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।
- इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूँ और दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाई की माँग करता हूँ।
पटना:शिवहर विस क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी सह पूर्व राजद नेता और नयागांव पंचायत के पूर्व मुखिया और पूर्व जिला पार्षद श्रीनारायण सिंह की अपराधियों द्वारा की गई निर्मम हत्या पर रोष जताते हुए मोतिहारी से लोकसभा प्रत्याशी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र और समाजसेवी आकाश कुमार सिंह ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।आकाश सिंह ने श्रीनारायण सिंह से अपनी नज़दीकी को बयान करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में श्रीनारायण के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि श्री नारायण सिंह (मुखिया जी) की हत्या की खबर सुनकर मर्माहत हूँ,ये घटना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है,इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूँ और दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाई की माँग करता हूँ।उन्होंने कहा कि हम सब एक दूसरे के सुख-दुःख में हमेशा शामिल रहे,मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हूँ और जिला प्रशासन से मांग करता हूँ कि इसकी तुरन्त निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।बताते चलें कि शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के नयागांव निवासी श्रीनारायण सिंह पूर्व में जिला पार्षद और मुखिया रह चुके थे। राजद के जिला उपाध्यक्ष थे। टिकट नहीं मिलने पर पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट पर मैदान में थे।