पटना:देश में जारी किसान आंदोलन और विभिन्न ज्वलन्त और सरोकारी मुद्दों पर कांग्रेस की रणनीति को धार देने के लिए पटना महानगर कांग्रेस ने ज़िला अध्यक्ष शशिरंजन यादव के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई जिसमें पटना महानगर के विभिन्न प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला काँग्रेस के पदाधिकारीगण के साथ देश भर में हो रहे किसान अंदोलन पर बिहार के किसानों की भुमिका पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।बिहार विधान सभा चुनाव 2020 पर पटना महानगर काँग्रेस की समीक्षात्मक विचार-विमर्श करते हुए सदस्यता अभियान को गति देने पर निर्णय के साथ वार्ड एवं प्रखंड के विस्तार का निर्णय लिए गए।इस सिलसिले में बात करते हुए पटना महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शशिरंजन यादव ने बताया कि 18 दिसंबर 2020 को पटना जिलाधिकारी के साथ हिंदी भवन, समाहरणालय पटना में हुई बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा की गई चर्चा के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची में दावे/आपत्तियों के निष्पादन के साथ फोटो निर्वाचन सूची के प्रकाशन में सहयोग के लिए टास्क फोर्स के गठन का निर्णय लिया गया।उन्होंने कहा कि इस टास्क फोर्स के द्वारा महानगर क्षेत्र में वोटर लिस्ट बनाने,उसमें सुधार इत्यादि से संबंधित जागरूकता और परामर्श दिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ सके।इस मौके पर महानगर कांग्रेस के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में भारत सरकार के द्वारा लाये गए तीन कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों पर भी विस्तृत चर्चा हुई ।
पटना महानगर कांग्रेस की बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने पर ज़ोर
Advertisement