बेलसंड/सीतामढ़ी:स्थानीय हित नारायण उच्च विद्यालय चन्दौली में दस दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन विभूति कुमार,अंजन के द्वारा किया गया एवं उदघाटन स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ सनत कुमार ,मो०तबरेज़ एवं आयोजनकर्ता वुभूति कुमारअंजन के द्वारा फीता काटकर किया गया पहला लीग मैच चन्दौली युथ क्लब बनाम के जी एन चन्दौली टीम का द्वारा खेल गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे चन्दौली युथ क्लब ने बारह ऑवर में 138 रन का लक्ष्य दिया।वहीं युथ क्लब के विरुद्ध के जी एन 110 रन में ही ऑल आउट हो गयी। मोके पर मुख्य एम्पायर प्रियम सिंह, इम्प्यर रवि कुमार,वही कॉमेंटेटर अनिल कुमार, पप्पू झा,लाल सिंह, अगास्त्य आकाश, संजय सिंह,रवि आनंद, ऋषव कुमार,सुबोध कुमार,आकाश गुफ्ता, विकास झा, संजय कुमार, मो० राजा, मो० नौशाद,इत्यादि सैकड़ो खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Advertisement