सहरसा:नौजवानों के बीच लोकप्रिय क्रिकेट का जादू आजकल सर चढ़ कर बोल रहा है। वो चाहे IPL हो या फिर कोई अन्तराष्ट्रीय टूर्नामेंट युवा इसके प्रति दीवाने बने रहते हैं। और जब बात अपने गाँव और शहर में आयोजित टूर्नामेंट की हो तो बात ही कुछ और है। इसी कड़ी में सहरसा के सलखुआ में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को हरेवा और फँसाहा गाँव की टीम के बीच सलखवा बाजार मैदान में खेला गया, जिसे हरेवा की टीम ने आसानी से जीत लिया। इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए हरेवा पंचायत के समाजसेवी और मुखिया उम्मीदवार जावेद इक़बाल गुड्डू ने टीम और प्रबंधन को मुबारकबाद दी। साथ ही भविष्य में भी इस प्रद्रशन के जारी रहने की उम्मीद की है।
Advertisement