Nationalist Bharat
Other

सांसद सुनील कुमार पिंटू ने किया केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर सुतिहारा का निरीक्षण

 

सांसद ने विद्यालय के आधारभूत संरचना के विकास तथा उसके रख – रखाव की प्रसंशा की,प्राचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार को दी बधाई,पठन – पाठन के लिए विद्यालय को मील का पत्थर बताया

Advertisement

सीतामढ़ी। सांसद सुनील कुमार पिंटू ने मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय ,जवाहरनगर का निरीक्षण किया | विद्यालय में उनका स्वागत  प्राचार्य  नरेश बाबु अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ तथा शॉल ओढा कर किया । सांसद  विद्यालय मे चल रही कक्षा का  निरिक्षण किया और वो कक्षा में सामाजिक दूरी तथा कोरोना से बचाव के अन्य उपायों से संतुष्ट नजर आए। विद्यालय के आधारभूत संरचना के विकास तथा उसके रख – रखाव की उन्होने भुरि – भूरि प्रसंशा की तथा प्राचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार को इसके लिए बधाई दिया । पठन – पाठन के लिए उन्होने विद्यालय को मील का पत्थर बताया । सूतिहारा और अन्य गांव की जनता ने सांसद से केंद्रीय विधालय का एक सेक्शन बढाने की मांग की। जिससे हमारे बच्चों का नामांकन ज्यादह से ज्यादह हो जाता। इस पर एमपी साहब ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि हम मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखेंगे। इस स्कूल को दो सेक्शन से तीन सेक्शन में बदल दिया जाएगा। एमपी साहब ने यह भी बताया  कि स्कूल में प्रयाप्त भूमि है । कक्ष रूम बन जाता तो दो सेक्शन से तीन सेक्शन हो जाएगा। मौके पर एम के मिश्र, पप्पू कुमार, संजीव कुमार, रिजवाना, प्रभात कुमार, अब्दुल ताजिर, उमा शंकर प्रसाद, मानस कुमार, इंद्रदीत कुमार, डॉ आर एस मिश्रा, सतीश कुमार, मोर्या, गौरी मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

श्रीलंका में विफल संयुक्त राष्ट्र

Nationalist Bharat Bureau

बैरिया बस स्टैंड में तैयार ड्राइवर डोरमेट्री अब तक चालू नहीं

मोदी ने की घोषणा : GST के तहत करदाताओं के लिए किये गए विभिन्न राहत उपाय

Leave a Comment