Nationalist Bharat
Other

सीतामढ़ी में कैच द रेन कार्यक्रम का शुभारंभ,जल शपथ भी दिलाई गई

सीतामढ़ी:परिचर्चा भवन में आयोजित कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र सीतामढ़ी के तत्वावधान में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अग्रणी कार्यक्रम जल शक्ति अभियान “कैच द रेन” कैंपेन का जिला स्तरीय उद्घाटन जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया तत्पश्चात जिलापदाधिकारी द्वारा वर्षा जल संचय एवम संरक्षण पर अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान में जलवायु प्रतिवर्तन के दुष्प्रभाव से अब उत्तर बिहार भी ग्रसित है जिसका परिणाम घनी आबादी क्षेत्रों में रह रहे लोगो को शुद्ध पेयजल की कमी देखनी पड़ रही है । इस कमी को दूर करने के लिए भारत सरकार के जल शक्ति अभियान एवं बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को व्यापक रूप से जन भागीदारी सुनिश्चित करना है । जिसके अंतर्गत जल संचय एवं वर्षा जल संरक्षण करने हेतु विभिन्न प्रयास किया जाना है जैसे बड़ी इमारतों की छतों से वर्षा जल संरक्षण करना, तालाब एवम अन्य जल स्रोतों का जीर्णोद्धार एवं संरक्षण, सघन वृक्षारोपण, चापाकल पर सोख्ता निर्माण एवम सबसे महत्वपूर्ण जन प्रयास से अनावश्यक पानी की बर्बादी को रोकना । इन सभी प्रयासों से ही हम आने वाले समय मे हम जल संकट के दुष्प्रभाव से बच सकते है ।

कार्यक्रम के दौरान जिलापदाधिकारी द्वारा कैच द रेन का पोस्टर विमोचन भी किया गया उसके बाद सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से जिलापदाधिकारी द्वारा जल शपथ भी दिलवाया गया ।कार्यक्रम में डी आर डी ए निदेशक श्री मुमुक्षु कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई श्री विकास कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, सहायक निदेशक उद्द्यान श्री नीरज झा, परियोजना निदेशक आत्मा श्री इंद्रजीत नंदन, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्री परिमल कुमार, जिला युवा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार गौतम के साथ विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि सलाहकार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार गौतम ने किया और बताया कि जिलापदाधिकारी के मार्गदर्शन में कैच द रेन कैंपेन के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए नेहरू युवा केन्द्र सीतामढ़ी द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे ।

Advertisement

Related posts

अरबों से मुक़ाबला करने के लिए रवीश कुमार ने की अक्षय कुमार से अपील, लिखा पत्र

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को होगी लोक अदालत का अधिकतम लाभ आम लोगों को – सीजेएम अमरीश कुमार

cradmin

एक टूथपेस्ट करेगा अनेक समस्या का निवारण, क्लिक कर जरूर जानें

Leave a Comment