संगठन के राज्य सचिव सह पटना यूनिवर्सिटी अध्यक्ष और सीवान ज़िले के प्रभारी शाश्वत शेखर ने मंगलवार को अपने प्रभार क्षेत्र सीवान में प्रेस वार्ता के माध्यम से युवाओं को ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया
पटना:भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा चलाए जा रहे मुहिम ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’के तहत 8 मार्च को होने वाले बिहार विधानसभा घेराव के लिए संगठन के राज्य सचिव सह पटना यूनिवर्सिटी अध्यक्ष और सीवान ज़िले के प्रभारी शाश्वत शेखर ने मंगलवार को अपने प्रभार क्षेत्र सीवान में प्रेस वार्ता के माध्यम से युवाओं को ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में शाश्वत शेखर ने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश में शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं जबकि केंद्र सरकार ने हर साल दो करोड नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन केंद्र सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी। वर्तमान में युवाओं को रोजगार के लाले हैं।उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत आगामी 8 मार्च को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह के नेतृत्व में बिहार विधानसभा घेराव की तैयारी की जा रही है। उन्होंने इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं से जुड़ने की अपील की।उल्लेखनीय है कि नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ कैंपेन की शुुुरुआत की है। इस कैंपेन के जरिए संगठन देश के युवाओं एवं विद्यार्थियों की परेशानी को सरकार के सामने रखा रही है।देशभर में आंदोलनरत है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।