आगामी 23 मार्च 2021 को युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा रोजगार के सवाल को लेकर बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित
पटना:आगामी 23 मार्च 2021 को युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा रोजगार के सवाल को लेकर बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता एजाज अहमद ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सदन से लेकर सड़क तक जन आंदोलन खड़ा करके ही फर्जी सरकार को बेनकाब किया जा सकता है। जिस तरह तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में विधायकों ने सरकार को बेनकाब किया उसी तरह सड़क पर उतर कर युवा एवं छात्र के द्वारा हटाने का संकल्प लेना होगा।बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने की।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, विधायक अनिरुद्ध यादव ,रीतलाल यादव , रणविजय साहू, डॉ मंजू अग्रवाल ,पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रदेश महासचिव पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, प्रवक्ता पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, श्रीमती सारिका पासवान, महासचिव निराला यादव ,महासचिव निराला यादव, अशोक यादव, देवकिशन ठाकुर, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल साधु पटना महानगर के अध्यक्ष महताब आलम ,युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव, प्रदेश सचिव जेम्स यादव, सुरेंद्र यादव उर्फ मोहन सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे ।