युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने कहा कि 23 मार्च को युवा राजद का विधानसभा का घेराव ऐतिहासिक होगा,पूरे बिहार से नौजवान विधानसभा घेराव में शामिल होंगे।
पटना:आगामी 23 मार्च 2021 को पटना में युवा राजद द्वारा प्रस्तावित ‘बिहार विधानसभा घेराव’ कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी के संबंध में राजद के राज्य कार्यालय सभागार में राजद नेताओं की बैठक हुई जिसमें में राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह जी, राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक जी,राजद के विधायक अनुरूद्ध प्रसाद यादव, रणविजय साहू, रितलाल यादव, डाॅ0 मंजू अग्रवाल, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधान पार्षद आजाद गाँधी, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव,युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव निराला यादव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनील कुमार साधू, प्रदेश प्रवक्ता सारीका पासवान, राजद नेता एजाज अहमद, भाई अरूण, ई0 अशोक यादव, देवकुशुन ठाकुर, पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम, मोहम्द जावेद, बलराम चैधरी, शिवेन्द्र तांती, जेम्स यादव, पंकज यादव, गौतम कृष्ण सहित दर्जनों राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने की।इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की। बताते चलें की बिहार में युवा राजद 23 मार्च को बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई, स्वास्थ्य, चिकित्सा, संविदाकर्मी और शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेगा।कारी सोहैब ने कहा कि 23 मार्च को युवा राजद का विधानसभा का घेराव ऐतिहासिक होगा। पूरे बिहार से नौजवान विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। इसके लिए जिलों से लेकर वार्ड स्तर तक सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।