Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

जन अधिकार युवा परिषद का हुआ विस्‍तार,33 प्रदेश महासचिव की भी घोषणा

पटना:जन अधिकार युवा परिषद की प्रदेश कमेटी का आज विस्‍तार कर दिया गया। राजू दानवीर युवा परिषद के अध्‍यक्ष हैं, जिन्‍होंने युवा परिषद की प्रदेश कमेटी की सूची जारी कर दी है। इसके अनुसार दरभंगा के मौ. रमीज राजा और चंद्रकांत सिंह यादव को वीरय उपाध्‍यक्ष बनाया गया है। जबकि मधेपुरा के अनिल कुमार अनल, बेगूसराय के आशुतोष कुमार, पटना के रमेश कुमार, सन्‍नी कुमार यादव व अभिषेक यादव, वैशाली के राजीव कुमार पासवान, नालंदा के नीरज कुमार कमाड़ी और मुंगेर के भानु कुमार यादव को जन अधिकार युवा परिषद का प्रदेश उपाध्‍यक्ष बनाया गया है।
युवा परिषद में 33 प्रदेश महासचिव की भी घोषणा कर दी गई है। अररिया के समीर कुमार, रोहतास के राजन यादव, औरंगाबाद के धीरेंद्र सिंह व विजय कुमार यादव, आशुतोष यादव व विजय कुमार यादव, दरभंगा के अभिनेश्‍वर प्रसाद बिहारी, मधुबनी के दिवाकर झा, मोतिहारी के रवि शंकर उर्फ रवि राय, मुजफ्फरपुर के ई. अखिलेश यादव, वैशाली के आनंद कुमार देव, पिंटू यादव व अभिषेक कुमार टटू सिंह, झंझारपुर के नजरे आलम उर्फ सोनू, जहानाबाद रंजन अभिषेक उर्फ मोनू मार्या, व बिट्टू दुबे, पटना के आलोक कुमार सिन्‍हा, प्रकाश सिंह, मुकेश यादव, यश शेखर, पुरूषोत्तम, मुकुल शर्मा, संतोष यादव व रजनीश तिवारी, सीतामढ़ी के सुजीत यादव, सिवान के अरविंद यादव, छपरा के शैलेंद्र कुमार, मधुबनी के मो. अनिसुर रहमान, जमुई के विनय कुमार यादव, पूर्णिया राजेश यादव और बिजेद्र कुमार यादव को महासचिव पद की जिम्‍मेदारी मिली। राजेश यादव और रजनीश तिवारी को महासचिव के साथ – साथ प्रवक्‍ता की भी जिम्‍मेवारी मिली है।वहीं, अविनाश झा (समस्‍तीपुर), मो. अब्‍दुर उस्‍मान ( किशनंगज), शिवराज यादव (खगडि़या), विकास कुमार आशीष (पटना), मो. नुरेन आलम (मोतिहारी), विकास यादव (मसौढ़ी, पटना), रौशन आनंद (अररिया), पियूष कुमार (बाढ़, पटना), अनुरंजन यादव (मुंगेर), रौशन कुमार यादव (पटना), डॉ महेश यादव (भोजपुर), बिट्टू यादव (पटना), आर्यन कुमार देव (समस्‍तीपुर), रविंद्र यादव (रोहतास), रविकांत कुमार नीरज उर्फ ललन सिंह (पटना), रौशन कुमार झा (अररिया), गौरव कुमार उर्फ मोनू (लखीसराय), अजीज कुशवाहा (नालंदा), मनोज कुमार यादव (भोजपुर) विवेक कुमार यादव (सुपौल), अभय कुमार (पटना), मनीष यादव (नालंदा), नेहाल गनी (पटना), सैयद शादाब अहमद (समस्‍तीपुर), रविकांत कुमार नीरज उर्फ ललन सिंह को सचिव बनाया गया है। जबकि सैयद इमरान रिजवी (पटना) को सचिव सह प्रवक्‍त बनाया गया है। कोषाध्‍यक्ष (वैशाली) अनिल पासवान को बनाया गया है।

Advertisement

Related posts

वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए जीविका को मिला समावेशी वित्त भारत पुरस्कार

मनीष सिसोदिया को जमानत मिली,सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश: रीवा में ट्रेनी विमान मंदिर के गुंबद से टकराया, पायलट की मौत

cradmin

Leave a Comment