पूर्णिया में किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक नियाज अहमद की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें पूर्णियाँ जिले मे बंद को प्रभावी बनाने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल का निर्माण किया गया जो पूर्णियाँ के बस युनियन, टेम्पो युनियन, व्यपारिक प्रतिष्ठानों के युनियनों सहित सभी प्रकार के संगठनों से मिलकर बंद को सफल बनाने की अपील करेंगे।
पूर्णियाँ : किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक नियाज अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 मार्च 2021 को भारत बंद के अह्वान का समर्थन किया तथा कहा कि किसान संघर्ष समन्वय समिति पूर्णियाँ किसान आंदोलन के 4 महीने पूरे होने पर आयोजित देशव्यापी बंद का पूणर्तः समर्थन करती है । उन्होंने कल सभी वाहन चालकों एवं दुकानदारों से व्यपारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आग्रह भी किया।भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज रेणु उधान परिसर में किसान संघर्ष समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें पूर्णियाँ जिले मे बंद को प्रभावी बनाने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल का निर्माण किया गया जो पूर्णियाँ के बस युनियन, टेम्पो युनियन, व्यपारिक प्रतिष्ठानों के युनियनों सहित सभी प्रकार के संगठनों से मिलकर बंद को सफल बनाने की अपील करेंगे।बैठक स्थल से बंद को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार वाहन भी रवाना किया गया जो शहर के अलग अलग हिस्सों में घुम कर माईक द्वारा देशव्यापी बंद को सफल बनाने का आग्रह भी करेगी।बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बंद के दौरान आवश्यक एंव आपातकालीन सेवा सहित मेडिकल स्टोर्स आदि में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा।आज आयोजित बैठक की अध्यक्षता आलोक यादव ने कि जिसमें किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक नियाज अहमद, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद ईस्लामुद्दीन, किसान महासभा के अविनाश पासवान, यमुना मुरमुर, समाजसेवी गुलाम सरवर, किसान संघर्ष समन्वय समिति के वरिष्ठ सहयोगी मोहम्मद ईस्लाम, दिलिप यादव, ईरशाद पूर्णवी, मोहम्मद शौकत, बेंजामिन मरांडी,कुमार साहब आदि उपस्थित थे।