Nationalist Bharat
राजनीति

जनविरोधी केंद्र और राज्य सरकार के ख़िलाफ़ जारी रहेगा संघर्ष:शशिरंजन यादव

केंद्र सरकार और सरकार के कृषि क़ानून के विरोध और राज्य में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर पटना महानगर कांग्रेस कमेटी का गर्दनीबाग में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

 

Advertisement

पटना:केंद्र सरकार और सरकार के कृषि क़ानून के विरोध और राज्य में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर पटना महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन गर्दनीबाग में किया गया जिसमें पूर्व गवर्नर निखिल कुमार, बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, खगड़िया से विधायक छत्रपति यादव, युवा कांग्रेस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  कुमार आशीष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कुमार, पटना शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशि रंजन यादव, पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  आशुतोष शर्मा एवं अन्य  उपस्थित रहे।इस मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हम आज ही धरना पर नहीं बैठे हैं बल्कि जब से केंद्र सरकार कृषि विरोधी बिल लेकर आई है तब से हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और 5 अप्रैल से बिहार के हर एक प्रखंड में जाकर किसानों को जागरूक करेंगे।वहीं पटना महानगर के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि, केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों बिल जनविरोधी है. बिहार सरकर ने कृषि मंडियों को खत्म कर दिया. एक परसेंट गेहूं एमआरपी पर खरीदा गया. बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार को लेकर हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि जिस तरीके से विधायकों को मारा गया, लोकतंत्र की हत्या की गई हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. इसके लिए हम संघर्ष करते रहेंगे.

Advertisement

Related posts

विपक्षी एकता मुल्क की जरूरत:शफक़ बानो

आईआईएमएस में अराजकता का माहौल,कुप्रबंधन से निजात दिलाये सरकार:शशिरंजन यादव

सदन से लेकर सड़क तक जन आंदोलन खड़ा करके ही फर्जी सरकार को बेनकाब किया जा सकता है:एजाज अहमद

Leave a Comment