पटना:आज पलीगंज हाई स्कूल में “उच्च शिक्षा में अवसरों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला” का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत आइसा- इनौस के कार्यकर्ताओं ने वक्ताओं को सिगोरी के बुनकरों द्वारा बनाया गमछा देकर सम्मानित किया। अयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर पुस्तकालय कमिटी के सभापति एवं तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद शामिल थे! कार्यशाला में अलग अलग विश्वविद्यालयों से वक़्ता के तौर पीएमसीएच से नेत्र विशेषज्ञ डॉ मुकेश, हैदराबाद विश्वविद्यालय की छात्रा प्रियंका प्रियदर्शिनी, जामिया से इंतेखाब, बीएचयू एवं टिस मुंम्बई से प्रवीण, पटना विश्वविद्यालय से विकाश यादव, पटना विवि से पत्रकारिता की छात्रा और जेएनयू की शोधार्थी दिव्या गौरी, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुम्बई से निशांत, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से सारन्या, अभिषेक, आईआईआईटी जबलपुर से आकाश कांति, जामिया से तारिक, नीरज समेत भाकपा माले पालीगंज प्रखंड सचिव सुधीर जी, दुल्हीनबाज़ार प्रखण्ड सचिव अमरसेन, दिलीप ओझा, अशोक यादव जी, ओम प्रकाश शर्मा जी, इनौस प्रखंड अध्यक्ष राजेश, गौतम, एवं आइसा-इनौस अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
उच्च शिक्षा में अवसर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Advertisement