Nationalist Bharat
Other

दिल्ली के इमामों की अहम बैठक

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉक्टर उमैर अहमद इलियासी की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली के इमाम हाउस में एक अहम बैठक हुई जिसमें इमामों के मसले और देश की तरक़्क़ी में उनके योगदान समेत कई बिंदुओं पर बातचीत की गई

 

Advertisement

नई दिल्ली:ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉक्टर उमैर अहमद इलियासी की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली के इमाम हाउस में एक अहम बैठक हुई जिसमें इमामों के मसले और देश की तरक़्क़ी में उनके योगदान समेत कई बिंदुओं पर बातचीत की गई। इस मीटिंग में दिल्ली के विभिन्न हिस्से से आए हुए इमामों ने हिस्सा लिया। मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई के देश के भविष्य के निर्माण में इमामों की क्या भूमिका होनी चाहिए?मीटिंग से खिताब में डॉक्टर इल्यासी ने इमामों से मुल्क और क़ौम की तरक़्क़ी में नुमायां किरदार अदा करने की अपील की और कहा कि हमें अपने किरदार,अख़लाक़ और आमाल के ज़रिए मुल्क,मिल्लत और क़ौम में प्रेम,भाईचारे और साम्प्रदायिक सद्भावना को फैलाना है ताकि देश तरक़्क़ी कर सके।बताते चले कि कुछ दिन पहले ही इमामों के एक प्रतिनिधि ने चीफ इमाम डॉक्टर उमैर अहमद इल्यासी से इमाम हाउस में मुलाक़ात की थी और अपनी तनखाह और कई समस्याओं की ओर उनका ध्यान दिलाया था।आज इसी सिलसिले की कड़ी में ये महत्वपूर्ण बैठक हुई।

Advertisement

Related posts

शाहरुख और सलमान जहां खड़े हो जाते हैं वहीं हज़ारों चाहने वालों का जमघट लग जाता है

Nationalist Bharat Bureau

कम पूंजी में ज़्यादा कमाई, LED बल्ब का शुरू करें बिजनेस

युवाओं की यू अग्निपरीक्षा मत लीजिए प्रधानमंत्री जी :राहुल गांधी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment