अकबर अली गरीबों के मसीहा पप्पू यादव के नक्शे कदम पर चलते हुए ज़रूरत मंदों को आर्थिक मदद,ऑक्सीजन सिलेंडर, गरीब मजदूरों एम्स, सफदरजंग हॉस्पिटल के साथ साथ कंस्ट्रक्शन साइट काम कर रहे लोगों को दो टाइम खाना पहुँचा रहे हैं।
नई दिल्ली:कहते हैं कि संगत का बहुत बड़ा असर होता है। आपकी जैसी संगत होगी आपके कर्म, आपका चरित्र और आपका क्रियाकलाप भी उसी से प्रभावित होगा।ऐसा मैं नहीं कह रहूं बल्कि ऐसा कुछ आजकल बिहार के मधेपुरा और पूर्णिया के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं की जन सेवा से दिखाई दे रहा है।पप्पू यादव अपने अतीत से परे आज लोगों के लिए मसीहा बन कर सेवा कर रहे हैं।यही कारण है कि इनसे जुड़ा हर वो व्यक्ति उनके पद चिन्हों पर चलकर समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।हम बात कर रहे हैं दिल्ली की सड़कों, अस्पतालों के बाहर और लॉक डाउन में दो वक्त की रोटी और पेट की आग बुझाने से मजबूर ग़रीब,असहाय और मजदूरों को कोरोना काल में निरंतर दवा, ऑक्सीज़न, भोजन और दूसरी ज़रूरत की चीज़ें मुहैया कराने वाले जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर अली की।अकबर अली गरीबों के मसीहा पप्पू यादव के नक्शे कदम पर चलते हुए ज़रूरत मंदों को आर्थिक मदद,ऑक्सीजन सिलेंडर,गरीब मजदूरों को दो टाइम का खाने की लगातार सेवा दे रहे हैं।अकबर अली की सेवा देश के बड़े अस्पताल जैसे एम्स, सफदरजंग हॉस्पिटल के साथ साथ कंस्ट्रक्शन साइट काम कर रहे लोगों पर केंद्रित होकर निरंतर जारी है।महामारी के इस दौर में अकबर अली जैसे लोगों के ज़रिए जान पर खेल कर अंजाम दी रहीं ख़िदमात यक़ीनन इंसानियत के लिए मिसाल के साथ क़ाबिल ए तारीफ़ है।