पटना:कोरोना मृतकों की याद में पूरे बिहार में 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।इस सिलसिले में एक कार्यक्रम पटना दारुल मलिक , फ्रे़जर रोड, (पूर्व मुख्यमंत्री मोहम्मद यूनुस साहब के आवास) में भी एक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता मोहम्मद काशिफ़ यूनुस, सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता नदीम अकरम, फहीम अख्तर वगैरह शामिल हुए।इस अवसर पर इस बात पर चिंता जताई गई कि समाज के द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य को महत्व नहीं देने की वजह से राजनीतिक समुदाय भी स्वास्थ्य को लेकर काफी़ उदासीन रहा जिसकी सजा़ पूरे भारत को पिछले 2 महीनों में भुगतनी पडी़.कोरोना के तीसरे चरण के आने का भी अनुमान है जिसमें बच्चों को भी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमण की आशंका है. इसलिए इस बात की ज़रूरत है कि समाज और सरकार जागे एवं स्वास्थ्य पर अच्छी तरह से काम हो ताकि भविष्य में कभी भी हमें मौत का वो तांडव ना देखना पड़े जो पिछले 2 महीने में देखना पड़ा.इसको लेकर बिहार के नागरिक समाज की ओर से अलग-अलग तरह के कार्यक्रम चलाने का प्रण किया गया है. इसी सिलसिले में कोरोना मृतकों की याद में 2 मिनट का मौन कार्यक्रम रखकर कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि दिया गया।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना से मरने वालों को दी श्रधांजलि
Advertisement