पटना:अपनी पार्टी कांग्रेस की तरक़्क़ी और सीमांचल में पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध किशनगंज के इकलौते काँग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने पटना में काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा से उनके आवास पर खास मुलाकात की जिसमें पार्टी के कायाकल्प समेत समसामयिक विषयों पर गहन चर्चा हुई।इस मौके पर विधायक इज़हरुल हुसैन ने पार्टी के संगठन को निचले स्तर पर मजबूत करने पर विमर्श किया।खास तौर पर किशनगंज मुख्यालय के काँग्रेस ऑफिस के जीर्णोद्धार के लिए खास बातचीत हुई।विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष से हुई मुलाकात को ख़ुशगवार और सार्थक बताते हुए कहा कि कई एक बिंदुओं पर बेहतर सलाह व मशवरा हुआ जिसपर आगे काम होगा और पार्टी सीमांचल में अपने मुकाम को पाने की दिशा में अग्रसर होगी। इस मौके पर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता अरशद अब्बास आजाद भी विधायक के साथ मौजूद थे।
Advertisement