Nationalist Bharat
राजनीति

किशनगंज के विकास के लिए मंत्रियों,अधिकारियों और नेतागण से ताबड़तोड़ मीटिंग कर रहे हैं विधायक इज़हारुल हुसैन

विधायक इज़हरुल हुसैन इन दिनों राजधानी पटना में लगातार मीटिंग,मुलाक़ात करके पार्टी के साथ साथ क्षेत्र के विकास के प्रति कोशिशें कर रहे हैं।इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा,उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन,पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के आप्त सचिव कुमार संजय प्रसाद वग़ैरा से मुलाक़ात की और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और विकास के लिए सहयोग मांगा।

 

Advertisement

पटना:सीमांचल में कांग्रेस पार्टी की मजबूती और लोगों अपने क्षेत्र की जनता के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत किशनगंज विधायक इज़हरुल हुसैन इन दिनों राजधानी पटना में लगातार मीटिंग,मुलाक़ात करके पार्टी के साथ साथ क्षेत्र के विकास के प्रति कोशिशें कर रहे हैं।इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा,उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन,पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के आप्त सचिव कुमार संजय प्रसाद वग़ैरा से मुलाक़ात की और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और विकास के लिए सहयोग मांगा।किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने बुधवार को पटना में बिहार सरकार के विधि मंत्री प्रमोद कुमार से मुलाकात की जिसमें विधायक ने किशनगंज व्यवहार न्यायालय की सभी समस्याओं से अवगत कराया और किशनगंज व्यवहार न्यायालय में लेख्य प्रमाणिक के खाली पदों पर अविलंब नियुक्ति की भी मांग की। जिसमें मंत्री ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द नियुक्ति की जाएगी। इससे पहले किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने मंगलवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने किशनगंज की बदहाली एवं किसानों की समस्याओं को देखते हुए जुट मील लगवाने एवं चमड़ा उद्योग कारखाना लगवाने की भी मांग की।मीटिंग उपरांत विधायक इज़हारुल हुसैन ने बताया कि मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द ही चमड़ा उद्योग कारखाना निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।अपने पटना प्रवास के दौरान विधायक इज़हरुल हुसैन ने शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार मंत्री के आप्त सचिव कुमार संजय प्रसाद से पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार से मिल कर किशनगंज, ठाकुरगंज, गलगलिया (KTTG) पथ पर 39 वें किलोमीटर के महानन्दा नदी पर सिंगल पुल के स्थान पर दो पुल के निर्माण,खरखड़ी घाट में किशनगंज ठाकुरगंज पथ पर (RCD पथ) के 19 वें किलोमीटर एवं मोहगढ़बीच ग्राम के बीच डोंक नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण।पोठिया से चिचुआबाड़ी पथ को चौड़ीकरण करने की दिशा में उचित आदेश पारित करवाने की मांग की।

Advertisement

Related posts

क्या राहुल गांधी को यूके ट्रिप के लिए “मंजूरी” की जरूरत थी? -सरकार VS कांग्रेस

युवाओं को BJP कार्यालयों पर प्रदर्शन करने की RJD की सलाह,लोगों ने बताया….

Nationalist Bharat Bureau

देसी निवेशकों को साधने 4 जनवरी को मुंबई पहुचेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ

Leave a Comment