Nationalist Bharat
Other

बिहार के लोगों के लिए सलमान खान और बाबा सिद्दीकी ने खोला खज़ाना

पटना में 200 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स,25 नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन मशीने (बाइपेप),6000 पीपीई किट्स,200 स्टैबिलाइज़र्स / पावर बैक अप,12000 N95 मास्क, 600 ऑक्सीमेटर और फेस शील्ड्स राहत सामग्री का वितरण

 

Advertisement

पटना:वैश्विक बीमारी कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचने के लिये बाबा सिद्दिकी विचार मंच और सलमान खान की ‘Being Human” संस्थाओं ने हालात को समझते हुए और बिहार में इस बीमारी से लोगों को हुई परेशानियों के मद्देनजर एक साथ मिलकर जनता की मदद करने का फैसला किया।इसके तहत 200 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स,25 नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन मशीने (बाइपेप),6000 पीपीई किट्स,200 स्टैबिलाइज़र्स / पावर बैक अप,12000 N95 मास्क,600ऑक्सीमेटर और फेस शील्ड्स राहत सामग्री का वितरण किया गया।इस मौके पर संस्थापक और महाराष्ट्र सरकर के पूर्व मंत्री श्री बाबा सिद्दिकी पटना में कहा कि कोरोना जैसी माहमारी के बुरे वक्त में बाबा सिद्दिकी विचार मंच दृढ़ता से बिहार और बिहार के लोगों के साथ खड़ा रहने को प्रतिबद्ध है ताकि बिहार के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राहत पहुंच सके और बिहार के लोग कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई और मजबूती से लड़ सकें।उन्होंने पटना के होटल लेमन ट्री में आयोजित एक समारोह में सामग्री वितरण के दौरान ये उम्मीद जताई कि उनके इस छोटे से प्रयास से बिहार को कोरोना के खिलाफ अपनी जंग में बल मिलेगा। बाबा सिद्दिकी ने स्वयं राहत सामग्री आज बिहार में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव, महावीर मन्दिर ट्रस्ट के प्रतिनिधि शेषाद्री , तनवीर नफीसा एजुकेशनल एन्ड वैल्फेयर ट्रस्ट, डा तौसीफ जकात अवेयरनेस फाउंडेशन, बिहार मरकज, रेशमा दोस्ताना सफर, मस्कुर यूनाइट फार चैज इनर व्हील पाटलिपुत्र इनर व्हील आम्रपाली, सताक्षी सेवा सदन, सिटीजन्स आफ भोरे विधानसभा क्षेत्र तावीर फाउंडेशन, सिप्तैन अहमद कायम एजुकेशन एंड वेल्फेयर ट्रस्ट को दी गयी। इस मौके पर बाबा सिद्दीकी ने उम्मीद जताई कि यह मदद इन संस्थाओं के माध्यम से हर जरूरमंद लोगों को निःशुल्क मिलेगी और अगर भविष्य में और भी जरूरत हुई तो मदद की जाएगी.
बिहार से अपने प्यार का इज़हार करते हुए बाबा सिद्दीकी ने कहा कि मेरे अब्बा बिहार से रहे हैं इसलिए जब भी बिहार के लोग मुश्किल में पड़ते है तब मन दुखी होता है। इंसानियत के नाते हम आज भी मदद लेकर आये हैं। आज कोरोना वायरस एक आजाब बन गया है जो हजारों बेगुनाहों को लील चुक है और लगातार आमजन पर भारी पड़ रहा है। इस बुरे वक्त में हिन्दुस्तान में ना सिर्फ बच्चे अनाथ हुए हैं बल्कि लिने हो परिवारों ने आमदनी का जरिया खो दिया,रोज़ी कमाने वाला खो दिया रोजी और रोटी दोनों के बगैर जिन्दगी आप सोच कर देखें।पिछले डेढ वर्ष में देश ने अभूतपूर्व तकलीफ़, मौत और दुख देखे हैं, जो कि अभी भी खत्म नहीं हुए हैं और बिहार इन सबसे अछूता नहीं है।वहीं, मौके पर कदवा विधायक शकील अहमद ने बाबा सिद्दिकी और उनकी संस्था को उनके इस सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि ये मौका है, जब ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आना चाहिये और अपने अपने तौर पर कोरोना के खिलाफ बिहार की जंग में सहयोग देना चाहिये।

Advertisement

Related posts

समुद्र नमकीन क्यों होता है ?

दिनेशलाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ की शूटिंग पूरी

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा युवा के प्रदेश अध्यक्ष बने रविंद्र शास्त्री, पार्टी नेताओं ने दी बधाई

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment