पटना:पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति की ओर से जारी पत्र के आलोक में बी एस कॉलेज दानापुर के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अंजुम अशरफ़ी को एम एम कॉलेज बिक्रम का प्रोफ़ेसर इन चार्ज बनाया गया है।इस अवसर पर प्रोफ़ेसर इंद्रजीत प्रसाद राय(एडिशनल चार्ज) ने फूलों की माला पहनाकर प्रोफ़ेसर अंजुम अशरफ़ी का अभिनंदन किया तदोपरांत उन्हें कॉलेज के प्रोफ़ेसर इन चार्ज की ज़िम्मेदारी सौंपी।अपने मनोनयन की प्रति प्राप्त होने के बाद शुक्रवार 18 जून को प्रोफ़ेसर अंजुम अशरफ़ी ने एम एम कॉलेज विक्रम पहुंच कर प्रोफ़ेसर इंद्रजीत प्रसाद राय से चार्ज लिया।इस अवसर पर एक अभिनंदन समारोह का भी आयोजन हुआ जिसमें कॉलेज के शिक्षक एक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रोफ़ेसर अंजुम अशरफ़ी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।नया दायित्व मिलने पर प्रोफ़ेसर अंजुम अशरफ़ी ने पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने जो ज़िम्मेदारी मेरे कंधों पर डाली है मैं उस पर पूरी तरह खड़ा उतरने की कोशिश करूँगा ।साथ ही साथ मेरी कोशिश होगी कि किस तरह कॉलेज का शैक्षणिक और बुनियादी विकास हो,बच्चों को शैक्षणिक माहौल मिले, शिक्षकों और कर्मचारियों को उचित सम्मान मिले।इस अवसर पर सभी लोगों ने प्रोफ़ेसर अंजुम अशरफ़ी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।
प्रोफ़ेसर अंजुम अशरफ़ी बने एम एम कॉलेज बिक्रम के प्रिंसिपल
Advertisement