पटना:एसटीईटी 2019 के मेरिट लिस्ट जारी करने में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर भाकपा माले के पालीगंज के विधायक संदीप सौरव ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी से मुलाक़ात की। इस मौके पर विधायक संजीव सौरव ने सवाल उठाया कि 12 मार्च के परिणाम में सीट से कम संख्या में अगर छात्र क्वालीफाई हुए तो किस कारण उन्हें मेरिट लिस्ट बनाकर बाहर कर दिया गया! उन्होंने नई लिस्ट में महिलाओं को उचित आरक्षण नहीं दिए जाने का भी मुद्दा उठाया!मुलाक़ात के बाद विधायक ने बताया कि मंत्री महोदय ने हमें आश्वस्त किया है कि नए मेरिट लिस्ट का कोई मतलब नहीं होगा सभी क्वालीफाई छात्र नियोजन के लिए योग्य होंगे और इस संबंध में सोमवार को सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा। उम्मीद है सरकार अपनी लापरवाही से बाज आयेगी और छात्रों- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करेगी !!
इससे पूर्व एसटीईटी 2019 परिणाम में घोटाले के ख़िलाफ़ शुक्रवार को पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन में भी विधायक शामिल हुए ।आइसा-इनौस के आह्वाहन पर हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी शामिल हुए। इस मौके पर विधायक संदीप सौरव ने कहा कि हमारी माँग है कि 12 मार्च को जारी किए गए परिणाम में सफल सभी परीक्षार्थियों को जॉइनिंग दिया जाए। मेरिट के नाम पर धांधली बंद हो! इसमें हमें न तो कोई कमिटी चाहिए न सांत्वना! सीधे जॉइनिंग दिया जाए।