Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

राजद ने बनाई प्रवक्ताओं की टीम,2 राष्ट्रीय और 17 प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी

पटना:राजद ने पार्टी के प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है। राजद ने दो राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत 17 प्रदेश प्रवक्ता की सूची जारी की है जो अपनी पार्टी की नीतियों के साथ ही केन्द्र और बिहार की एनडीए सरकार और भाजपा-जदयू की नीतियों के खिलाफ मीडिया में अपनी बात रखेगें।
राजद की जारी सूची में राज्यसभा सांसद मनोज झा और नवल किशोर यादव पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होगें जबकि बिहार प्रदेश में भाई वीरेन्द्र मुख्य प्रवक्ता होगें।पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ताओं का एक रोस्टर भी बनाया है और ईसी रोस्टर के अनुसार प्रवक्ता पार्टी कार्यालय में मौजुद रहेगें। लिस्ट में शक्ति यादव,चितरंजन गगन,मृत्युजंय तिवारी,प्रशान्त कुमार मंडल,सारिका पासवान,एमएम अनवर हुसैन,बंटू सिंह,एजाज अहमद और संजीव सहाय प्रतिदिन मीडिया के लिए उपलब्ध रहेगें वहीं भाई वीरेन्द्र,एज्या यादव और डॉ सेवा यादव सप्ताह में तीन दिन मिडिया के लिए उपलब्ध रेहेगें।वहीं कुमार सर्वजीत,अख्तरूल इस्लान शाहीन,समीर कुमार महासेठ ,रितू जायसवाल,आभारानी और इकबाल मोहम्मद शमी सप्ताह में दो दिन पार्टी कार्यालय में मीडिया के लिए उपलब्ध रहेगें।प्रदेश के 17 प्रवक्ताओं की सूची में चार महिलाओं का भी नाम दिया गया है।गौरतलब है कि हाल ही में जदयू ने भी पार्टी पदाधिकारियों की सूची जारी की थी जिसमें करीब 35 फीसदी महिलाओं को मौका दिया गया है।जदयू ने संजय सिंह,रणवीर नंदन,सुहेली मेहता,अजय आलोक,प्रगति मेहता,निखिल मंडल और अभिषेक झा को पार्टी प्रवक्ता बनाया है।

Advertisement

Related posts

लालू यादव का हालचाल जानने AIIMS पहुँचे राहुल गांधी,15 मिनट तक रहे

पटना साहिब को नम्बर वन शहर बनायेंगे:अंशुल अविजित कुशवाहा

SSC MTS Exam:नीट की तर्ज पर एसएससी की परीक्षा में खेला गया फर्जीवाड़े का खेल

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment