Nationalist Bharat
राजनीति

पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन यादव ने जलजमाव वाले क्षेत्र का किया दौरा

पटना नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं0-3 में जल-जमाव के समस्या को लेकर बिरला कॉलोनी, मिल्लत कॉलोनी, सज्जादनगर कालोनी,फुलवारीशरीफ के नागरिकों के बीच पहुंचे और वार्ड नं0-3 के वार्ड पार्षद, पटना नगर निगम के कार्यपालक अभियंता से बात करते हुए जल निकासी को लेकर आवश्यक सुझाव दिये

 

Advertisement

पटना :पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने मंगल को पटना नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं0-3 में जल-जमाव के समस्या को लेकर बिरला कॉलोनी, मिल्लत कॉलोनी, सज्जादनगर कालोनी,फुलवारीशरीफ के नागरिकों के बीच पहुंचे और वार्ड नं0-3 के वार्ड पार्षद, पटना नगर निगम के कार्यपालक अभियंता से बात करते हुए जल निकासी को लेकर आवश्यक सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम में जल निकासी की समस्या को लेकर पटना नगर निगम के पदाधिकारी से आग्रह किया कि उक्त इलाकों में जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे बरसात में होने वाले बिमारियों हैजा, डेंगू, मलेरिया, टायफाईड से आमजन को निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि पटना महानगर काग्रेस कमिटी प्रतिदिन जल जमाव से प्रभावित वार्डों का निरीक्षण करेगा।शशि रंजन ने विभिन्न जन वितरण प्रणाली के खाद्यान्न आवंटन एवं उठाव, राशन कार्ड का आधार सीडींग, राशन कार्ड एवं गैस एजेन्सी से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर भी जानकारी प्राप्त की। खाद्य आवंटन एवं उठाव में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसे और जरूरतमंद के बीच पहुंचाने की जरूरत है, चंूकि करोना महामारी से जनता में भूखमरी एवं कुपोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है। राशन कार्ड का आधार सीडिंग मध्यम गति से चलने के कारण बहुत से लोगों को पास राशन कार्ड नहीं उपलब्ध होने के कारण खाद्यान्न का उठाव नहीं हो पा रहा है जिसे जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ राशन कार्ड की समस्या को दूर करें। उन्होंने कहा कि इन सारी समस्याओं को अविलम्ब दूर नहीं किया गया तो बाध्य होकर पटना महानगर कांग्रेस कमिटी पटना नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेगी।

Advertisement

Related posts

GUJRAT ASSEMBLY ELECTION 2022:गुजरात भाजपा का नारा जो उसे अभी तक दिला रहा है विजय

Nationalist Bharat Bureau

70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन: पटना में बवाल, प्रशांत किशोर का छात्रों से टकराव

Nationalist Bharat Bureau

हक़मारी और सरकारी उपेक्षा से परेशान आशाओं का दो दिवसीय महाधरना शुरू

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment