पटना:बुध को महकमा-ए-सेहत की जानिब से फुलवारीशरीफ के नोहसा के मिडल स्कूल के अहाते में एक टीका कारी कैंप का एहतिमाम किया गया जिसमें 150 से ज़ाइद अफ़राद को कोरोना से बचाओ के लिए वैक्सीन लगाई गई।इस ताल्लुक़ से मुक़ामी बाशिंदों में जोश-ओ-ख़ुरोश देखा गया।हालाँकि बड़ी तादाद में लोगों के टीकाकारी मर्कज़ पहुंचने की वजह से टीके कम पड़ गए।ऐसे हालात में बहुत से लोगों को मायूस हो कर लौटना पड़ा।लोगों के इसरार पर महकमा-ए-सेहत के अहलकारों ने यक़ीन दहानी कराई कि जल्द ही दुबारा कैंप लगाकर लोगों को टीके लगाए जाएंगे।कैंप लगाने पर मुक़ामी लोगों ने डीएम ,पटना और फुलवारीशरीफ सेहत मोहकमा का शुक्रिया अदा किया और मुबारकबाद दी।
Advertisement