राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने भाजयुमो की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि ये पौधारोपण पखवारा में युवा मोर्चा पटना महानगर के कार्यकर्ता तन,मन,समर्पण की भावना से लगे हुए हैं, उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि हमे भाजपा द्वारा संगठन हित में किये गये कार्यो को जन जन तक पहुचाने की जरूरत है।
पटना:भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना महानगर के तत्वाधान में चलाये जा रहे पौधारोपण महाअभियान के तहत आज पटना यूथ हॉस्टल के प्रांगण में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सी पी ठाकुर , राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर , भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष अभिषेक बंटी एवं भाजयुमो पटना महानगर के पदाधिकारियो की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने भाजयुमो की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि ये पौधारोपण पखवारा में युवा मोर्चा पटना महानगर के कार्यकर्ता तन,मन,समर्पण की भावना से लगे हुए हैं, उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि हमे भाजपा द्वारा संगठन हित में किये गये कार्यो को जन जन तक पहुचाने की जरूरत है।उक्त अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सी पी ठाकुर ने राजग सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे सराहनीय कार्यो पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा बिहार राज्य ही नही पूरे देश भर में यह पौधारोपण का कार्यक्रम बृहत पैमाने पर किया जा रहा है, भाजयुमो के कार्यकर्ता इस अभियान में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं।
भाजयुमो के ज़िलाध्यक्ष अभिषेक बंटी ने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत लगातार पटना के हर जगह पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और हमारे कार्यकर्ता पूरे तन, मन से इस अभियान में निरंतर लगे हुवे है।उक्त अवसर पर भाजयुमो के ज़िलाध्यक्ष अभिषेक बंटी, मंडल अध्यक्ष मनोज जी, महामंत्री राहुल रंजन, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, अम्बरीश शर्मा, संजीव सन्नी, अंजनी सिन्हा, ज़िला प्रवक्ता अंशुल सिंह, राहुल आनंद, मंत्री सन्नी मिक्की, ओम् प्रकाश शर्मा, आइ टी सेल अभिजीत श्रीवास्तव, गोपाल जयसवाल, अभिषेक कुमार, लाल शर्मा, कुंदन सिंह, मधुरेंद्र गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।