पटना:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हिन्दू मुस्लिम के डीएनए के सिलसिले में दिए गए हालिया बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला किया है।कांग्रेस नेता और पटना महानगर काँग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन यादव ने कहा कि संघ के मोहन भागवत जी के अनुसार हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक ही है। इसलिए मुस्लिमों के विरुद्ध जो भी होगा वो हिंदू धर्म का नहीं है।काश यही बात भागवत जी अपने सहयोगी भाजपा और संघ वालों को समझा पाते। संघ प्रमुख के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने संघ प्रमुख से पूछा है कि क्या उनके जो विचार हैं वो उसे विश्व हिंदू परिषद, बंजरंग दल, भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों, तथाकथित फायरब्रांड नेताओं को भी देंगे।शशिरंजन यादव ने कहा कि संघ प्रमुख ये सब सिर्फ ज़ुबानी जमा ख़र्च के तौर पर कर रहे हैं हक़ीक़त ये है कि इनकी कोई सुनता ही नहीं।विदित हो कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में रविवार को कहा था कि हिंदू- मुस्लिम एकता की बातें भ्रामक हैं क्योंकि यह दोनों अलग नहीं बल्कि एक है। उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहें वो किसी भी धर्म के क्यों न हों।
संघ प्रमुख के बयान पर काँग्रेस नेता का कटाक्ष,कहा:काश यही बात भागवत जी अपने सहयोगी भाजपा और संघ वालों को समझा पाते
Advertisement