Nationalist Bharat
Other

एआईसीटीई के द्वारा एफडीपी संचालित करने हेतु ए एन कॉलेज का चयन गौरव की बात:प्रोफेसर एस.पी.शाही

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) और एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लनिर्ंग (अटल) अकादमी के द्वारा संचालित ऑनलाइन डेवलपमेंट फैकल्टी प्रोग्राम (एफडीपी) का संचालन अब ए. एन. कॉलेज, पटना  के द्वारा भी किया जाएगा।

पटना:अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) और एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लनिर्ंग (अटल) अकादमी के द्वारा संचालित ऑनलाइन डेवलपमेंट फैकल्टी प्रोग्राम (एफडीपी) का संचालन अब ए. एन. कॉलेज, पटना  के द्वारा भी किया जाएगा। इस एफडीपी का संचालन आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइटी और राष्ट्रीय महत्व के अन्य संस्थानों द्वारा किया जाता रहा है। इसी कड़ी में अब ए. एन. कॉलेज,पटना का नाम भी जुड़ गया है। गौरतलब है कि बिहार में अटल एफडीपी संचालन के लिय सिर्फ ए.एन. कॉलेज का हीं चयन किया गया है।कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में एआइसीटीई से जुड़े हुए शिक्षकों के कौशल में सुधार के लिए अटल एफडीपी आयोजित किया जाता है। अटल अकादमी  डाटा विज्ञान, साइबर सुरक्षा, क्वांटम कम्प्यूटिंग,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट आदि के प्रमुख एवं उभरते हुए क्षेत्रों में  ज्ञान प्रदान करने और उनके ज्ञान का संवर्धन करने के लिए विभिन्न एफडीपी कार्यक्रम आयोजित करती है।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर एस.पी. शाही ने कहा की एआईसीटीई के द्वारा एफडीपी संचालित करने हेतु महाविद्यालय का चयन करना गौरव की बात है। इंडिया टुडे 2021 की रैंकिंग में भी महाविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र के सभी कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।यह क्रम आगे भी जारी रहेगा और हम निरन्तर अधिकाधिक उन्नति की ओर अग्रसर होंगे। प्रधानाचार्य ने इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय की आइक्यूएसी को दिया है। उन्होंने कहा कि आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ अरुण कुमार तथा सभी सदस्यों के निरंतर प्रयास के कारण ही यह अवसर प्राप्त हो सका है।महाविद्यालय आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि अटल एफडीपी 15 अगस्त 2021 से मार्च 2022 के बीच में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। यह एफडीपी शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए आयोजित होता है जिसमें 30% प्रतिभागी महाविद्यालय के तथा 70% प्रतिभागी राज्य एवम देश के दूसरे संस्थानों के होंगे।ए. एन. कॉलेज के द्वारा संचालित किए जाने वाले एफडीपी अभिनव पदार्थ से संबंधित होंगे। महाविद्यालय के पुस्तकालय की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सीमा शर्मा को एफडीपी का नोडल ऑफिसर बनाया गया है।

Advertisement

Related posts

उजड़ता बिहार

नियमितीकरण और प्रति माह नियमित वेतन का भुगतान हेतु विशेष सर्वेक्षण अमीन संघ द्वारा जारी आंदोलन का महासंघ गोप गुट ने किया समर्थन

आप की सामूहिक रसोई से हज़ारों लोगों को मिल रहा भरपेट भोजन

Leave a Comment