पटना:पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने शनिवार को ‘घर-वापसी’ की। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, लोकसभा में दल के नेता ललन सिंह एवं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई।जदयू में वापसी के साथ गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने नीतीश कुमार को अपना राजनीतिक पिता बताया है। उन्होंने कहा कि अब घर वापस आ गए हैं। काफी खुशी है। इधर जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही उन्हें पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया गया है। शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे घर वापसी पर खुश हैं। जिस समय नीतीश जी का साथ छूटा था तो काफी कष्ट हुआ लेकिन अब फिर से वापस उनके साथ आ गए हैं। अब पार्टी को मजबूत करेंगे।बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ मंजीत सिंह पटना पहुंचे। मिलन समारोह में जदयू के संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने कहा कि मंजीत सिंह का पूरा परिवार नीतीश जी के साथ रहा है। हम लोग फिर उंचाइयां हासिल करेंगे। इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये मंजीत सिंह का अपना घर है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का दूसरा कोई विकल्प नहीं है।प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव है। उन्होंने कहा कि मंजीत सिंह दिल और दिमाग दोनों से जदयू के साथ रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री लेसी सिंह,संजय कुमार झा, सुनील कुमार, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, विधानपार्षद संजय गांधी, नीरज कुमार, संजय सिंह, ललन सर्राफ, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, राणा रणधीर सिंह चौहान, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमरदीप, प्रदेश प्रवक्ता प्रो. सुहेली मेहता,निखिल मंडल,अरविन्द निषाद, जदयू महिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अंजुम आरा व अन्य मौजूद रहे।
पूर्व विधायक मंजीत सिंह की घर वापसी,नीतीश को बताया राजनीतिक पिता
Advertisement