जदयू नेत्री सुहेली मेहता ने अपने भाई राजद नेता आलोक मेहता की कलाई पर बांधी राखी,सुरक्षा का लिया वचन, देश वासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भी दीं
पटना:जदयू प्रवक्ता सुहेली मेहता ने रविवार को अपने भाई और राजद नेता आलोक मेहता की कलाई पर राखी बांध कर भाई बहन के अटूट रिश्ते के पर्व रक्षा बंधन का धर्म निभाया।इस मौके पर उन्होंने भाई के दीर्घायु होने,उनके उत्तम स्वास्थ्य की भगवान से कामना की।साथ ही देश वासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भी दीं।इस अवसर पर आलोक मेहता ने भी अपनी बहन की खुशहाली और दीर्घायु होने की कामना करते हुए राखी की डोर और उसके संदेश को ताउम्र निभाने और जीवन भर बहन की रक्षा करने का प्रण लिया और कहा कि बहन के द्वारा बांधी गयी इस राखी का मैं सदा आभारी और ऋणी रहूँगा।इससे पहले देशवासियों और अपने प्रदेश के लोगों के नाम जारी अपने संदेश में जदयू प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा कि आप सभी को भाई-बहन के प्रेम व हर्ष के पावन पर्व रक्षाबंधन की असीम शुभकामनाएं।ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी भाई-बहनों के बीच प्रेम व विश्वास का बंधन और भी मजबूत हो।बताते चलें कि रविवार 22 अगस्त 2021 को देश दुनिया में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन त्योहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी व माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना कर रही हैं। साथ ही रक्षा का वचन भी लिया। भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनपर अपना प्यार निछावर लिया। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर भाई-बहनों में भारी उत्साह नजर आया।