Nationalist Bharat
Other

इनायत फातिमा को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई

पटना: कैबिनेट सचिवालय, बिहार सरकार, जिला उर्दू प्रकोष्ठ, पटना समाहरणालय की योजना के तहत उर्दू निदेशालय द्वारा आयोजित ‘उर्दू छात्र प्रोत्साहन वाद-विवाद कार्यक्रम’ में भाग लेते हुए प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पटना (सेक्शन ए-2020-22) पीटीईसी की छात्रा इनायत फातिमा ने ‘उर्दू भाषा के महत्व’ पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।फ़ातिमा की इस कामयाबी पर पीटीईसी पटना की प्रिंसिपल डॉक्टर सीमा रानी,डॉक्टर स्वधा प्रकाश,डॉक्टर क्षमा सिंह,डॉक्टर मोहम्मद मेराज-उल-आबिदीन, व्याख्याता शालनी कुमारी, कमला सिंह, सुश्री मधु बाला सहित छात्रों और कर्मचारियों ने छात्रा को बधाई दी और कहा कि वह अपनी मेहनत को इसी तरह जारी रखे।शिक्षकों ने अन्य छात्रों से भी इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया।

Advertisement

Related posts

सोशल मीडिया के शिकंजे में हमारे गांव

प्रशांत किशोर ने की एक हफ़्ते के राष्ट्रीय लॉकडाउन की वकालत

ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें शिक्षक:राज्यपाल बिहार फागु चौहान

Leave a Comment