पटना:किशनगंज के विधायक इजहारूल हुसैन ने राजधानी पटना में बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम (BSMFC) के मैनेजिंग डाइरेक्टर मो. मोइज़उद्दीन से उनके दफ्तर में मुलाक़ात कर ‘अल्पसंख्यक बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना’, ‘मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना’ , एवं ‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना’ के अंतर्गत लोन की राशि लाभार्थियों को समय पर उपलब्ध कराने और अल्पसंख्यकों की अन्य विषय पर विचार-विमर्श किया।इस अवसर पर विधायक इजहारूल हुसैन ने बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर को अल्पसंख्यक को पेश की समस्याओं से अवगत कराया और विभिन्न कल्याणकारी योजना का समुचित लाभ दिलाने की अपील है।साथ ही विधायक श्री हुसैन ने लाभान्वितों को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया।मुलाक़ात के बाद विधायक श्री हुसैन ने कहा कि डायरेक्टर साहब से मुलाक़ात के जल्द ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे जिसका अल्पसंख्यक समुदाय को ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिलेगा।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता अरशद अब्बास आजाद और आज़मी बारी जी भी उपस्थित रहे।
बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के मैनेजिंग डाइरेक्टर से मिले किशनगंज विधायक
Advertisement