Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

राबिया सैफी को इंसाफ दिलाने के लिए पटना की सड़कों पर उतरीं ऐपवा और दूसरी महिला संगठन की कार्यकर्ता

पटना:27 अगस्त को संगम विहार, दिल्ली में रहने वाली 21 साल की साबिया उर्फ राबिया सैफी का फरीदाबाद में कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म बाद बर्बरता पूर्वक हत्या करने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इंसाफ नहीं मिलने के ख़िलाफ़ शनिवार 11 सितंबर को पटना के बुद्ध स्मृति पार्क में ऐपवा सहित के महिला संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला और बलात्कार करके उसकी निर्मम हत्या करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए तथा इस केस को फास्ट ट्रेके कोर्ट में चलाकर जल्दी से जल्दी फांसी होनी चाहिए ताकि अपराधी अपराध करने से पहले हज़ारों बार सोंचे और ऐसी घटना को अंजाम ना दे सके ताकि हमारे देश की बहन बेटी सुरक्षित रहे।प्रदर्शनकारी ऐपवा एवं दूसरे संगठनों की कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर हाथों में तख्तियां लहराते हुए राबिया को न्याय दो।राबिया के अपराधियों को स्पीडी ट्रायल कराकर कड़ी से कड़ी सजा दो।राबिया कांड का सीबीआई ने जांच कराओ।राबिया के परिवार को 10 लाख का मुआवजा व सरकारी नोकरी दो के नारे लगाए।

प्रदर्शन में भाग लेतीं ऐपवा व अन्य संगठनों की कार्यकर्ता

Advertisement

Related posts

Jama Masjid: जामा मस्जिद में अकेली लड़की या लड़कियों के आने पर पाबंदी

Nationalist Bharat Bureau

आंध्र प्रदेश के CM पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू

मुसलमानों के लिए हमने जितना किया, उतना किसी ने नहीं किया:नीतीश कुमार

Leave a Comment