Nationalist Bharat
राजनीति

जन सरोकार से जुड़े मुद्दे पर अंचलाधिकारी के खिलाफ हल्लाबोल जन पंचायत का आयोजन

दरभंगा:पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 13 सितम्बर 2021 को सदर प्रखंड/अंचल कार्यालय पर बाढ़ पीड़ितों के अनदेखी के खिलाफ सदर प्रखंड को पूर्ण बाढ़ ग्रस्त घोषित करने किसान बटाईदारों को फसल क्षति मुआवजा देने, पशु चारा, सूखा राहत, बाढ़ से ध्वस्त मकान की मरम्मती हेतू मुआवजा देने, बाढ़ पीड़ितों पर हुआ मुकदमा वापस लेने आदि मांगो को लेकर सदर अंचलाधिकारी के खिलाफ हल्ला बोल जन पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले पश्चमी लोकल सचिव शीला देवी, सदर पश्चमी एरिया प्रभारी सह मनरेगा मजदूर सभा जिला अध्यक्ष पप्पु कुमार पासवान, सदर मनीगाछी एरिया कमिटि सदस्य सूर्यनारायण शर्मा,अतिहर पंचायत के उप मुखिया राम विनोद यादव ने संयुक्त रूप से किया।जन पंचायत से प्रस्ताव लिया गया कि सदर प्रखंड को पूर्ण रूपेण बाढ़ ग्रस्त घोषित कर सम्पूर्णता में राहत राहत दिया जाए।सदर प्रखंड को गलत रिपोर्ट करने वाले अधिकारियों पर उच्च स्तरीय जांच कमिटि गठित कर करवाई करने की मांग किया गया।जन पंचायत से सांसद विधायक के चुप्पी पड़ निंदा प्रस्ताव पास कर भण्डाफोड़ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
प्रदर्शनकारियों के कहना था कि अंचलाधिकारी का बाढ़ पीड़ितों के प्रति बेरुखी रवैया रहा तो आन्दोल और तेज किया जाएगा।सम्बोधन माले सदर मनीगाछी एरिया कमिटि सदस्य त्रिवेणी प्रसाद यादव,मकसूद आलम पप्पू खाँ इंसाफ मंच जिला सचिव, मोहम्मद जलाल, डोमू राम, ऐपवा नेत्री, सनीचरी देवी, मधु सिन्हा,सरोवर पासवान, रंजीत यादव,पानो देवी, अतिहर पंचायत से वार्ड सदस्य मदन यादव,राजेश यादव, सुरेश मण्डल, महेश राम, महेन्द्र राम, ब्रह्मदेव यादव, सुरेश पासवान, आदि लोगो ने सम्बोधित किया।

Advertisement

Related posts

जदयू नेत्री शफ़क बानो प्रदेश महासचिव मनोनीत

Nationalist Bharat Bureau

केंद्र ने पुलिस आधुनिकीकरण के लिए पंजाब सरकार की 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि की मांग को खारिज कर दिया

Nationalist Bharat Bureau

काँग्रेस नेता के पुत्र की सुशील मोदी को खरी खोटी,कहा:औक़ात क्या है आपकी?

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment