पटना:पटना विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्रों के लिए नामांकन में दोहरा रवैय्या अपनाने का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने सोमवार को विश्विद्यालय के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी से मुलाकात की और ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया।इससे पहले छात्र संगठनों की पटना कॉलेज परिसर में हुई बैठक में ये बात निकलकर आयी कि विश्विद्यालय में नामांकन में CBSE के छात्रों को बिहार बोर्ड BSEB के छात्रों के मुकाबले वरियता दिया जा रहा है।छात्र संगठनों का कहना था कि यह जगजाहिर है कि CBSE के मुकाबले BSEB के छात्रों को कम अंक मिलता है।बैठक में कहा गया कि कल से शुरू होने वाले नामांकन में 4000 छात्रों की सूची जारी की गई है जिसमें लगभग 1000 छात्र बिहार बोर्ड के हैं बाकी CBSE के।छात्र संगठनों का आरोप है कि नामांकन के लिए विश्विद्यालय द्वारा जारी प्रथम वरीयता सूची में बिहार बोर्ड से 80% अंक पाने वाले छात्र का नाम तक बाहर है। इसके विरोध में आज सर्वदलीय बैठक के पश्चात पटना विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी के समक्ष ज्ञापन देकर मांग किया गया कि बिहार बोर्ड के छात्रों को 50% आरक्षण दिया जाए तथा अविलंब नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगाकर नयी प्रक्रिया अपनाते हुए बिहार बोर्ड के छात्रों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन प्रक्रिया में दोहरा रवैय्या अपनाने का आरोप
Advertisement