Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

हरनोत में सड़कों पर उतरे युवा,बेरोज़गारी पर सरकार को घेरा

नालंदा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है।इस मौके पर जहां बीजेपी ‘सेवा और समर्पण’ अभियान चला रही है वहीं यूथ कांग्रेस ‘बेरोजगारी दिवस’ मना रही है।यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता देश में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।कहीं छात्र बेलगाड़ी और रिक्शा चला रहे हैं तो कहीं छात्र पकोड़े तलकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।इसी कड़ी में युवा काँग्रेस नेता रवि गोल्डन के नेतृत्व में नालंदा के हरनौत विधानसभा मे बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सैकङो लोगों ने एनडीए सरकार की जनमानस विरोधी और युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोला और सरकार को कटघरे में खड़ा किया।साथ ही देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदर्शन कारियों ने कहा कि पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात थी लेकिन अब करोड़ों नौकरियां खत्म हो रही हैं।किसी को भी रोजगार नहीं मिल रहा है।पढ़े-लिखे युवा बेकार घूम रहे हैं।केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार तो दे नहीं सकी और अब उन संपत्तियों को बेचने जा रही है, जो लाभांश देती हैं।इस अवसर पर कांग्रेस नेता रवि गोल्डन के अलावा मुख्य रूप से राजपा के नेता विपूल सिंह,राजद के देव यादव, नगीना यादव,चीतू सिंह ,राजरंजन सिंह, गुंजन सिंह,निवास,गोलू, विक्की कुमार,गुलशन यादव,गोलू पासवान,रामपुकार,गौतम कुमार के अतिरिक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग भी केजरीवाल सरकार की मुस्लिम दुश्मनी का शिकार

आरसीपी सिंह का तन कहीं और मन कहीं और था,पार्टी द्वारा किए गए संघर्ष से उनका कोई लेना देना कभी नहीं रहा:ललन सिंह

साकिब हसन ने नीट परीक्षा में कामयाबी हासिल करके लखीसराय का नाम रौशन किया

Leave a Comment