नालंदा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है।इस मौके पर जहां बीजेपी ‘सेवा और समर्पण’ अभियान चला रही है वहीं यूथ कांग्रेस ‘बेरोजगारी दिवस’ मना रही है।यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता देश में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।कहीं छात्र बेलगाड़ी और रिक्शा चला रहे हैं तो कहीं छात्र पकोड़े तलकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।इसी कड़ी में युवा काँग्रेस नेता रवि गोल्डन के नेतृत्व में नालंदा के हरनौत विधानसभा मे बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सैकङो लोगों ने एनडीए सरकार की जनमानस विरोधी और युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोला और सरकार को कटघरे में खड़ा किया।साथ ही देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदर्शन कारियों ने कहा कि पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात थी लेकिन अब करोड़ों नौकरियां खत्म हो रही हैं।किसी को भी रोजगार नहीं मिल रहा है।पढ़े-लिखे युवा बेकार घूम रहे हैं।केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार तो दे नहीं सकी और अब उन संपत्तियों को बेचने जा रही है, जो लाभांश देती हैं।इस अवसर पर कांग्रेस नेता रवि गोल्डन के अलावा मुख्य रूप से राजपा के नेता विपूल सिंह,राजद के देव यादव, नगीना यादव,चीतू सिंह ,राजरंजन सिंह, गुंजन सिंह,निवास,गोलू, विक्की कुमार,गुलशन यादव,गोलू पासवान,रामपुकार,गौतम कुमार के अतिरिक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे।
हरनोत में सड़कों पर उतरे युवा,बेरोज़गारी पर सरकार को घेरा
Advertisement