पूर्णिया/पटना:पूर्णियाँ के अम्बेडकर सेवा सदन में किसान संघर्ष समन्वय समिति, पूर्णियाँ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपस्थित सभी संगठनों द्वारा सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष बुद्धिनाथ साह ने की। बैठक में किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई जिसमें विशेष रूप से आगामी 27 सितंबर 2021 को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति,संयुक्त किसान मोर्चा समेत सभी किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित समपूर्ण भारत बंद को सफल बनाने की योजना पर विचार किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक नियाज अहमद ने कहा की पिछले 9 महीने से देश की राजधानी के पांचों प्रवेश द्वार सिंघू, टिकरी, गाजीपुर ,शाहजहांपुर एवं पलवल में किसान धरने पर बैठे हैं और शांति पूर्ण तरीक़े से आंदोलन कर रहे हैं।बैठक मे बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रमंडलीय अध्यक्ष आलोक कुमार, अखिल भारतीय किसान महासभा के मोहम्मद ईस्लामुद्दीन ,अविनाश पासवान, यमुना मुरमुर, राजद जिला अध्यक्ष मिथलेश दास, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, एस.एम.झा,रंजन सिंह, दिनकर स्नेही, सीपीआई के बचद्धीनाथ शाह, तबारक हुसैन, समाज सेवी निरंजन कुशवाहा, अभिनव कुमार, हरिलाल पासवान, राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार,एंव ए आइ एस ए के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार आलम सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।