पटना:बिहार राज्य शिया बोर्ड के पूर्व चैयरमैन और जदयू नेता इरशाद अली आज़ाद को मंगलवार को गांधी संग्रालय पटना में आयोजित ऑल इंडिया ऊलेमा बोर्ड के कन्वेंशन में अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान किये गए कार्यों के लिए सम्मान स्वरूप मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस उपलब्धि और सम्मान के लिए शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ने आल इंडिया उलेमा बोर्ड का धन्यवाद किया और कहा कि हम निरंतर सेवाभाव के लिए तत्पर हैं और आप लोगों को जब भी जहां भी ज़रूरत हो हम हाज़िर रहेंगे।साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यकों को विकास की धारा में शामिल करने और उनकी चौतरफा तरक़्क़ी में साथ देने का भी वादा किया।बताते चलें कि इरशाद अली को शिया वक़्फ़ बोर्ड में व्यापक सुधार और बड़े पैमाने पर वक़्फ़ की संपत्ति को गैरकानूनी अतिक्रमण से आज़ाद कराने के लिए जाना जाता है।लोगों की मानें तो इरशाद अली आज़ाद के नेतृत्व में शिया वक़्फ़ बोर्ड को नई ऊंचाई मिली और अल्पसंख्यक समुदाय को इसका व्यापक लाभ भी मिला।यही कारण है कि आज उन्हें आल इंडिया उलेमा बोर्ड की और से सम्मानित किया गया है।शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष को सम्मान मिलने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया उन्हें बधाई देते हुए उनके पूर्व और वर्तमान के कार्यों की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सम्मानित किए गए शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आज़ाद
Advertisement