सिविस सर्विस परीक्षा 2020 में शुभम कुमार ने बिहार का परचम लहराया है,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई
नई दिल्ली:यूपीएससी परीक्षा 2020 में बिहार के शुभम कुमार टॉपर बने हैं. अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. जिसमें बिहार के रहने वाले शुभम कुमार टॉपर हुए हैं. सिविस सर्विस परीक्षा 2020 में शुभम कुमार ने बिहार का परचम लहराया है।परीक्षा में कुल 761 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने 2020 में हुई सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 761 अभ्यर्थियों पास हुए हैं. शुभम कुमार ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं, जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने सिविल सेवा परीक्षा में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।उम्मीदवार upsc.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। सफल कुल उम्मीदवारों में से 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं।यूपीएससी ने कुल 761 कैंडिडेट्स की नियुक्ति की सिफारिश की है. 761 में 263 कैंडिडेट्स जनरल श्रेणी से. 86 कैंडिडेट्स EWS श्रेणी से हैं. 229 कैंडिडेट्स ओबीसी वर्ग से जबकि 122 कैंडिडेट्स एससी श्रेणी के हैं. एसटी श्रेणी के 61 कैंडिडेट्स पास हुए हैं।रिजल्ट अधिसूचना में कहा गया है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी, 2021 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2020 के लिखित भाग और अगस्त-सितंबर, 2021 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, योग्यता के क्रम में नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इस परिणाम के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा; भारतीय विदेश सेवा; भारतीय पुलिस सेवा; तथा केंद्रीय सेवाएं, समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा 2021 (सीएसई) में शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है। वहीं, ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं। उन्होंने एमएनआईटी, भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में पढ़ाई की है। उनकी कामयाबी बधाई देते हिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बिहार के श्री शुभम कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। बिहार के विकास आयुक्त, श्री आमिर सुबहानी जी ने भी पूर्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।