Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

तीन दिवसीय अंतरजिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धाटन

पटना:बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरजिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धाटन पटना नगर निगम उप महापौर प्रतिनिधि और राजद नेता पप्पू रराय के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पटना महानगर काँग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन यादव ने शामिल होकर आयोजनकर्ता, प्रतिभागियों और दर्शकों का हौसला बढ़ाया।इस अवसर अपने संबोधन में पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन यादव ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी और सौभाग्य का विषय और मौका है कि मुझे देश के भविष्य की हौसला अफ़ज़ाई का मौक़ा मिला है।ये मौक़ा यकीनन इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे प्रतिभागियों के लिए स्वर्ण अवसर है जिसके बल पर वो आगे बढ़ेंगे और ना सिर्फ खेल के माध्यम से देश का नाम रौशन करेंगे बल्कि राज्य और केंद द्वारा प्रदत्त नौकरियों के भी हक़दार होंगे।उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद करते हुए बिहार में कबड्डी उपेक्षा का भी ज़िक्र किया और उसके हल की बात की।इस अवसर पर अतिथि प्रो बेनी माधव सिंह,नीरज कुमार,अयोजनकर्ता के रूप में संजय यादव, विजय कुमार भास्कर, रघुवीर प्रसाद यादव, मनीष कुमार, कुणाल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

मध्यप्रदेश में कोहरा, शीतलहर के बाद अब पाला गिरने की आशंका, जारी हुए ये अलर्ट

cradmin

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा: पहला चरण शुरू, दूसरे चरण की तारीखें घोषित

Nationalist Bharat Bureau

कहानी पैथोलॉजी लैब के ग़लत रिपोर्ट की

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment